पुलिस ने अवैध पटाखे के जखीरे संग तीन आरोपी पकड़े

Ghaziabad news क्राइम ब्रांच और थाना कोतवाली सिटी पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखे के जखीरे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 94 गत्तों के कार्टून और प्लास्टिक के बोरों में भरे कुल 20 क्विंटल 84 किलो 800 ग्राम  विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद किए गए।
डीसीपी सिटी, अवधेश जायसवाल ने बताया कि नवरात्र और दीपावली जैसे त्योहारों के मद्देनजर यह कार्रवाई जन सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर दुर्घटनाओं की आशंका को रोकने के लिए महत्वपूर्ण थी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध पटाखों के क्रय-विक्रय की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सकें।

यहां से शेयर करें