ghaziabad news थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने किशोर हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को इलायचीपुर, कासिम विहार फेस-2 से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
एसीपी लोनी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 22 जुलाई को रिहान पुत्र मौ. सगीर नामक किशोर को उसके ही तीन दोस्तों,वसीम, साहिल उर्फ टुल्ली और रिहान उर्फ पंडित ने धोखे से घुमाने के बहाने बुलाकर इलायचीपुर के एक सुनसान खेत में चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
मृतक के मामा मोहम्मद शाबिर की तहरीर पर थाना ट्रोनिका सिटी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और मैनुअल इनपुट के आधार वीरवार को तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान परवसीम (19),साहिल उर्फ टुल्ली (18) और रिहान उर्फ पंडित (18 ) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक रिहान इंस्टाग्राम पर बार-बार उनकी पोस्ट पर भड़काऊ व अपमानजनक कमेंट करता था और एक लड़की के फोटो पर की गई लाइक-कमेंट को लेकर विवाद हुआ था। रंजिश में वसीम, साहिल और रिहान उर्फ पंडित ने योजना बनाकर रिहान को मौत के घाट उतारने का फैसला किया। घटना वाले दिन चारों दोस्तों ने छोले-भटूरे खाए और फिर पीड़ित को बातचीत में उलझाकर सुनसान खेत में ले जाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी।
ghaziabad news

