new delhi news दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परवीन पुत्र रोहताश निवासी गांव खुदन, जिला झज्जर, हरियाणा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र लाला राम निवासी राजोकरी, नई दिल्ली, राजू पुत्र लक्ष्मण निवासी सागरपुर, नई दिल्ली, रुक्मणी देवी पत्नी कुंवर सिंह निवासी इंदर कैंप, रंगपुरी, वसंत विहार, नई दिल्ली पहले भी दो मामलों में शामिल रही है और सिद्धांत उर्फ सिद्दे निवासी झरेरा गांव, दिल्ली कैंट और सचिन टोकस पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी वेदांता रेस्टोरेंट के पास, मुनिरका है। आरोपियों के कब्जे से 1033 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है।
new delhi news