पुलिस ने गैस एजेंसी और नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी दबोचे

Ghaziabad news  थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने विभिन्न गैस कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर गैस एजेंसी देने और नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 6 चेकबुक, 1 पासबुक, 8 एटीएम कार्ड, 337 फर्जी गैस एजेंसी आवंटन लेटर और एक होण्डा अमेज कार बरामद किया है। यह गैंग सात राज्यों में करीब 30 लाख रुपये की ठगी की 11 घटनाओं में शामिल था।
एडीसीपी क्राइम पियूष कुमार ने ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान  राहुल यादव, अकबरपुर, गाजियाबाद,शुभम सिंह चौहान, नोएडा,हेमेन्द्र , गाजियाबाद और  रविंद्र कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी आईडी सिम का उपयोग कर कॉल करते और व्हाट्सएप पर फर्जी कंपनी के दस्तावेज व वेबसाइट की नकली तस्वीरें भेजकर लोगों को विश्वास में लेते थे। आरोपियों ने बताया कि वे बिशन ज्वेलर्स नाम की दुकान पर ठगी की रकम बेचते थे।साइबर क्राइम पुलिस ने राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात व चंडीगढ़ समेत सात राज्यों में 11 साइबर ठगी की घटनाओं का खुलासा किया है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें