पुलिस व सर्विलांस टीम ने मोबाइल लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 

firozabad news  एसएसपी के निर्देशन में लूट/चोरी के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, अमित तोमर ( सर्विलांस प्रभारी), उ0नि0 अर्जुन राठी, उ0नि0प्रि0 स्वप्निल कश्यप,अशोक कुमार राघव, नीलेश कुमार, सत्यदेव सिंह , रवि कुमार द्वारा गुरुवार को चौकी आगरा गेट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नाले के पटरी रहना से लूट करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्तगण को अलग- अलग स्थानो से छीने गये चोरी/लूट के 15 मोबाइल फोन व 02 काली पल्सर मोटर साईकिल व 02 तमंचा 315 बोर मय कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है ।
            एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि वो प्रतिदिन अलग अलग स्थानों से राह चलते लोगो से मौका पाकर उनके मोबाइलो को मोटर साइकिल से लूट कर भाग जाते थे । अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण ने अपने नाम देवेन्द्र गोस्वामी उर्फ करुआ पुत्र बबलू गोस्वामी निवासी एके टाकीज के पास विजयनगर छारबाग थाना लाईनपार  फिरोजाबाद, कृष्णा वर्मा पुत्र जमुना दास निवासी स्वर्ग आश्रम के पास छारबाग थाना लाईनपार, छोटू वर्मा पुत्र सीताराम एके टाकीज के पास छारबाग फिरोजाबाद, सीपू गुप्ता उर्फ सतेन्द्र पुत्र राकेश गुप्ता निवासी एके टाकीज के पास पथवारी मन्दिर के सामने छारबाग, राघव उर्फ राघवेन्द्र पुत्र साहूकार वर्मा निवासी रामनगर छारबाग तथा शिवम पुत्र वीरी सिंह निवासी गोलेहोटल रामनगर छारबाग फिरोजाबाद बताए हैं।
यहां से शेयर करें