स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा और सेंट्रल नोएडा में चला संघन अभियान, जानें वाहनों की तलाशी कैसे हुई
1 min read

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा और सेंट्रल नोएडा में चला संघन अभियान, जानें वाहनों की तलाशी कैसे हुई

नोएडा । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के निर्देशन में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के साथ नोएडा जोन में अंर्तराज्यीय बॉर्डर के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी व नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी मॉल, मैट्रो स्टेशन व आस-पास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिदिन फुट पैट्रोलिंग करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। वही डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने सेक्टर 142 के साथ साथ कई अन्य इलाकों में संघन चैकिंग अभियान चलाया। कई स्थानों पर पुलिस अलग अलग वाहनों को रोक रोक कर उनकी डिक्की की तलाशी ले रही थी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कोई भी आसामाजिक तत्व कोई घटना न कर दें

 

यहां से शेयर करें