फिर डिफेंसिव मोड में आई पुलिस, किसान आंदोलन को खत्म करने की प्लानिंग, 27 किये जेल से रिहा

Noida Farmers: गौतमबुद्ध नगर में किसान अपनी अलग अलग मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पिछले चार दिनों में काफी नाटकीय ढंग से किसानों की गिरफ्तारी और रिहाई देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि किसानों की रणनीति पर पुलिस की प्लानिंग भारी पड़ने वाली। दरअसल पुलिस अब गिरफ़्तारी से नहीं बल्कि दिमाग से काम ले रही है। सोमवार रात पुलिस ने 27 किसानों को जेल से रिहा कराया है। बताया गया है की सीडीआर और अन्य तथ्यों के आधार को देखते हुए इन लोगों की कोई धरने में संलिप्तता नहीं थी। किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जेल भेजने की कार्रवाई की तो कई को मौके पर छोड़ा। आंदोलन की धार इन कार्रवाई से जब कुंद न पड़ती दिखाई दी तो पुलिस प्रशासन के अधिकारी अब शांति पूर्वक वार्ता से अंदरखाने में आंदोलन को तोड़ने की रणनीति अपना रहे हैं।

यह भी पढ़े : Train Late: ट्रेनों में सफर करने से पहले इस खबर को जरूर देख लें, कौन सी ट्रेन कितनी लेट

इसके लिए कुछ खास पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यह लगातार किसान नेताओं के संपर्क में हैं और उनसे वार्ता करने का प्रयास करने में जुट गए हैं। अब पुलिस हंगामा, प्रदर्शन करने पर गिरफ्तारी करने के बजाए समझाने वाले मोड पर आ गई है।

किसानों की रणनीति हो रही फेल
बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन सहित गिरफ्तारी दे रहे किसानों की रणनीति ने इस बार प्रशासन व पुलिस को थकाया। प्रशासन की तरफ से आंदोलन को खत्म कराए जाने को लेकर जहां बनाई गई रणनीति बेनतीजा रही। वहीं किसान छद्म तरीके से आंदोलन को धार देने में अभी भी जुटे हैं।

यहां से शेयर करें