New Year ग्रेटर नोएडा। शहर में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है। शहर के सेक्टर व सोसायटियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसकी तैयारियों में आयोजक पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं।
सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। डाग स्क्वायड की टीम ने शहर स्थित मॉल, होटल आदि की जांच करने के लिए सर्च अभियान चलाया। टीम ने बीटा दो सेक्टर स्थित कनाट पैलेस, अंसल, ग्रांड वेनिस समेत नामचीन होटलों में पहुंचकर जांच की।
New Year
शहर के ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल में लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए पहले ही बुकिंग कर ली है। वहीं ज्यादातर लोगों ने जश्न का माहौल अपने घरों में ही परिवार के साथ मनाने का फैसला किया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सिक्स एवेन्यू, हवेलिया वैलेंसिया होम्स , समेत कई अन्य सोसायटियों में नए साल के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सोसायटी में होगा मेले का आयोजन
गौर सिटी सिक्स एवेन्यू सोसायटी निवासी अनीता प्रजापति ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर सोसायटी में मेले का आयोजन किया जाएगा। जहां बच्चों संग सोसायटी के लोग लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे।
सोसायटियों में बच्चों के मनोरंजन के लिए मैजिशियन व विभिन्न प्रकार के खेलों के अलावा झूले आदि की भी अलग से व्यवस्था की गई है। नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की बच्चों संग महिलाएं नृत्य गायन आदि की प्रस्तुति देंगी।जिसकी तैयारियों में आयोजक लंबे समय से जुटे थे।
New Year