पुलिस ने छात्र और छात्राओं को सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

Modinagar news :  ट्रैफिक निरीक्षक संतोष चौहान एवं उपनिरीक्षक विकास शर्मा ने डॉ के एन मोदी कॉलेज में वीरवार को एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया और शपथ दिलाई।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने सभी कैडेट्स एव छात्रों से यातायात के नियमों का पालन एवं दूसरो को भी पालन कराने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने छात्रों से सड़क पर चलते समय अपनी लेन में चलने और दूसरों की जान माल की सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक टी पी सिंह, आर के सिंह, दिनेश बालियान, शरद कुमार बाजपेई, प्रवीण जैनर, सीटीओ राजीव जांगिड़, संजीव चौधरी, वाइ सी शर्मा, नरेश कुमार, रेखा रानी,इरशाद, राहुल त्यागी,रामरतन वर्मा ,धरमवीर, तरुण कुमार, मधुकान्त, गौरव त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।

यहां से शेयर करें