गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए लाभकारी योजना साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब रेहड़ी-पटरी लगाने वालों की कोई सुध नहीं लेने वाला था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनके बारे में सोचा। गुरूवार को नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव का केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का उद्घाटन के दौरान यह बातें कहीं।
केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने उद्घाटनकरने के बाद महोत्सव में रेहड़ी-पटरी एवं लघु उद्योग करने वाले दुकानदारों को उनकी आय बढ़ाने एवं पीएम स्वनिधि योजना समेत अन्य योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़े : CM Yogi की कार्यशाला में उपस्थित हुए महापौर व नगर आयुक्त
उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत हर माह 1000 रुपए की सहायता राशि रेहड़ी-पटरी वालों को दी जाती है। प्रधानमंत्री ने इनके बारे में सोचा और इन्हें 1000 रुपए की सहायता राशि देनी शुरू की। जो अब तक अनवरत चली आ रही हैं। रेहड़ी-पटरी वालों को बैंकों से 10 हजार रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया। ताकि वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में खुशहाली आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच एवं अंत्योदय की भावना को साकार कर रही है। स्ट्रीट वेंडर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वनिधि महोत्सव में ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी केंद्र सरकार की 8 योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
महोत्सव में बैंकों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी जानकारी
महोत्सव में बैंकों,जिला पूर्ति विभाग,श्रम विभाग,चिकित्सा विभाग ने अपनी-अपनी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए थे। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं डीएम ने स्टॉल का अवलोकन भी किया। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से मौके पर रेहड़ी-पटरी लगाने वाले वेंडर्स को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। पीएम स्वनिधि योजना के तहत पीएनबी बैंक,बैंक आॅफ बड़ौदा एवं भारतीय स्टेट बैंक के स्वीकृत लाभार्थियों को लोन का चेक उपलब्ध कराए गए। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया एवं एचडीएफसी बैंक की ओर से योजना के लाभार्थियों को प्रथम 10 हजार रुपए,द्वितीय 20 हजार व तृतीय 50 हजार रुपए की धनराशि आॅनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)विभाग की ओर से संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हाथ से बनाए गए सामान की प्रदर्शनी लगाई गई।
यह भी पढ़े: भाकियू की दो टूक: पहलवान बेटियों के साथ न्यायकरें सरकार: बिजेंद्र सिंह
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, डूडा के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा चौधरी, लीड बैंक मैनेजर हिमांशु शेखर तिवारी, शहर मिशन प्रबंधक भानू प्रिया सारस्वत, वंदना, कौशलेन्द्र सिंह,न गर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, एसीपी कोतवाली सलोनी अग्रवाल, कुलदीप चौहान आदि मौजूद रहे।