PM MODI: आखिर मोदी ने क्यो कहा मुझे पीएम न समझें
PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा से पूर्व छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को किस तरह से तनावपूर्ण जिंदगी से दूर रहकर आगे बढ़ा जा सकता है, इसको लेकर सवालों के जवाब दिए। प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि अपनी एक डायरी बनाएं जो काम आप लोगों को करना है। उसे प्रतिदिन लिखें और जो किया है। उसकी डायरी अलग बनाएं और उसमें भी जो काम किए हैं उसको लिखें फिर 1 महीने बाद दोनों डायरो को मैच करें तो आप पाएंगे कि आपने क्या-क्या काम किए हैं और आप कहां खड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्राइम की दुनिया नहीं बल्कि ट्राईग की दुनिया बनाई जानी चाहिए। नोएडा के एक छात्र ने प्रधानमंत्री से सवाल किया छात्र के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप मेहनत कीजिए और मेहनत करते चलिए एक दिन आप पाएंगे कि जहां आपको पहुंचना था, आप पहुंच गए हैं। और उससे भी आगे निकल गए हैं एक छात्र ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि हमारी बोर्ड परीक्षा है तो आपकी भी 2024 में बोर्ड परीक्षा है। आप उसे कैसे देखते हैं। पीएम ने कहा कि आपकी तो बोर्ड परीक्षा साल में एक बार होती है और हमारी तो रोज होती है उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के किसी एक कोने में एक नगर पालिका का चुनाव हार गए तो ब्रेकिंग न्यूज होता है लिखा जाता लाॅ मोदी यानि मोदी का जादू हुआ कम।
यह भी पढ़े: PM MODI की भाजपा नेताओ को नसीहत, मुसलमानों पर न करें गलत बयानबाजी
PM MODI: उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं था कि मैं पहले जनसंघ पार्टी में था। उनका चुनाव चिन्ह दीपक हुआ करता था। उनके पास प्रचार करने का कोई धन नहीं था। दीवार पर दीपक बनवाए जाते थे इस पार्टी ने 103 उम्मीदवार गुजरात में खड़े किए और 99 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई जब 4 लोगों का डिपाजिट का पैसा वापस आया तो इस पैसे से पार्टी की गई और जमकर इस पैसे से खाया गया और किया गया। उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे हारना मानूंगा यह जो हार ना मानूंगा होती है यह बहुत आवश्यक है। आप लोगों के परीक्षा के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मेरे एग्जाम के लिए सवा सौ करोड़ जनता की जो विशेष है वह मेरे लिए घास है। उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे पीएम न समझे बल्कि अपना दोस्त माने और बेजिझक सवाल पूछे मै आपके सवालों के उत्तर देता रहूगा।