11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे पीएम मोदी! ये है पूरा कार्यक्रम

Greater Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले सेमीकॉन इंडिया 2024 एक्सपो में उद्धाटन करने के लिए आ सकते है। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम के मद्देनजर एक्सपो मार्ट की सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिसमें करीब 3500 पुलिसकर्मियों और 10 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर के बीच सेमीकॉन इंडिया-2024 एक्सपो का आयोजन होगा। जहां विश्व भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग लेंगी। आयोजन को भारत के घरेलू सेमी कंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने और वैश्विक उद्योग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके लिए पुलिस प्राधिकरण भी तैयारियों में जुट गया है।

 

यह भी पढ़े : खेल दिवस पर बोले विधायक धीरेन्द्र सिंह, मेजर ध्यानचंद का व्यक्तित्व और कृतित्व आने वाली पीढ़ियों के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत

यहां से शेयर करें