पीएम मोदी तेलंगाना को देंगे 13500 करोड़ की सौगात, जानें क्या क्या है परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी रविवार को तेलंगाना के दौरे पर जा रहे है। वह राज्य को 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जा रही कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी अपने तेलंगाना दौरे के दौरान नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे से संबंधित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के तहत विकसित हैदराबाद-विशाखापत्तनम गलियारे से संबंधित सड़क परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान पीएम मोदी प्रमुख तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़े : तमिलनाडु में भीषण हादसा: 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 8 की मौत, 27 घायल

पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2.15 बजे तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे। जहां वह सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में 13,500 कररोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिालन्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण करेंगे उनमें नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारा का हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं में 108 किमी लंबा नेशनल हाईवे -163जी के खम्मम खंड तक फोर लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग और 90 किमी लंबा फोन लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीन फील्ड राजमार्ग शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल कीमत 6400 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं के चालू होने से वारंगल और खम्मम के बीच की दूरी 14 किमी और खम्मम व विजयवाड़ा के बीच की दूरी लगभग 27 किमी कम हो जाएगी।

यहां से शेयर करें