PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी बोले, इस वक्त महादेव प्रसन्न है काशी में विकास का डमरु बजा है…
1 min read

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी बोले, इस वक्त महादेव प्रसन्न है काशी में विकास का डमरु बजा है…

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की वाराणसी यात्रा में पहुंचा हैं। आज काशी में कई कार्यक्रमों में वे हिस्सा ले रहे है। पीएम दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं की सौगात भी पूर्वांचल वासियों को सौंपेंगे। साथ ही संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे। यहां श्रद्धालुओं के साथ संगत कर संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी ने कहा काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। जिस तरह वेदों का पाठ काशी में होता है इस संस्कृत में हमें कांची में सुनाई देना पड़ता है, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को राष्ट्र के रूप में एक बनाए रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा। उन्होने कहा कि यह मोदी की गारंटी है। गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

यह भी पढ़े : Noida Important News: किसानों को उम्मीद अब होगा समस्या का समाधान, फिलहाल दिल्ली कूच नही

 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं। काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लॉन्च की गई हैं। पिछले दस वर्षों में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की सांस्कृति का वर्णन इन बुक में भी किया गया है। इसके अलावा जितनी भी सांसद प्रतियोगिता काशी में आयोजित हुई हैं। उनपर भी छोटी-छोटी किताबों को लॉन्च किया गया है।

यहां से शेयर करें