किसाना आंदोलन के बीच पीएम का ट्वीट चर्चा का विषय बन रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार के बातचीत के न्योते पर फिलहाल दो दिन के लिए आंदोलन टाल दिया है। सरकार ने एमएसपी समेत किसानों की सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और पांचवें दौर की वार्ता का प्रस्ताव रखा है। आंदोलन के बीच ही मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) में सत्र 2024-25 के लिए प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की है।
यह भी पढ़े : Noida Farmers Movement: दिल्ली कूच को किसान तैयार, पुलिस ने बंद किये ये रास्ते
सरकार के फैसले से गन्ना का मूल्य 315 रुपए प्रति क्विंटल से 340 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने कल यानी बुधवार को यह निर्णय लिया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा। गन्ना किसानों के लिए मोदी सरकार की बड़ी सौगात!