प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर से चुनावी बिगुल बजाने वाले है। ये खबरें मीडिया में जमकर चलाई जा रही थी। लेकिन पीएम ने तो अपने भाषण में इसके उल्ट ही बोला। उन्होंने कहा मैं बिगुल बजाने नही आया। बल्कि विकास का बिगुल बजाने आया हूं। पीएम मोदी ने बुलंदशहर के चोला में 19 हजार करोड़ के प्रोजेक्टस का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या को देखकर कल्याण सिंह प्रसन्न होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक लोग गरीबी हटाओ के नारे लगाते रहे और कुछ लोग सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलते रहे। लेकिन गरीबों ने देखा कि केवल कुछ लोग ही अमीर हुए और इससे उनकी राजनीति को फायदा हुआ, लेकिन देश में हालात बदल रहे हैं, मोदी पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा कर रहा है। पीएम ने कहा कि मैंने देखा कि कुछ मीडिया चैनल कह रहे थे कि मोदी आज लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाने वाले हैं। मोदी विकास का बिगुल बजाते हैं।मोदी को चुनावी बिगुल बजाने की जरूरत नहीं है। जनता ही मोदी के लिए ऐसा करती है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति मिली है। आपका सपना ही मेरा संकल्प है।
Read Also: Voters Day: मतदाताओं से जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अपील, इनको जरूर दें वोट
पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों पक्के घर बने हैं तो इनके बहुत बड़े लाभार्थी गरीब किसान और खेत मजदूर हैं। गांवों के करोड़ो घरों में शौचालय बने हैं। पहली बार गांव के करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचा है। इसका लाभ सबसे अधिक किसानों के परिवारों की मेरी माताओं-बहनों को तो ही मिला है। पहली बार किसानों और खेत मजदूरों को भी पेंशन की सुविधा मिली है। पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को मुश्किल समय में मदद मिली है। फसल खराब होने पर किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे कहा कि हमारी सरकार ने करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पौने 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए हैं। छोटे किसान देश की बड़ी ताकत हैं।
पीएम ने कहा कि हमारे किसानों का योगदान कृषि में अभूतपूर्व है। किसानों की एक समस्या भंडारण की सुविधा की कमी भी रही है। इसके लिए हमारी सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी योजना की शुरुआत की है। पूरे देश में कोल्ड-स्टोरेज का नेटवर्क बनाया जा रहा है।
Read Also: Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा चलाएगी गांव चलो अभियान, जानें पूरा प्लान
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत भी की है। इससे महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन पायलट की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नमो ड्रोन दीदी कृषि के लिए भविष्य में अहम साबित होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ष्किसानों के लिए जितना हमारी सरकार ने काम किया है उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। बीते 10 वर्षों में जन कल्याण की हर योजना का सीधा लाभ हमारे छोटे किसानों को मिला है।
पीएम के आने से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी जाम
प्रधानमंत्री के आने पर कई रास्तों को बंद किया गया। इतना ही नही कई रास्ते डायवर्ट भी किये गए। इस सबके चलते नोएडा ग्रेटर नोएड एक्सप्रेस वे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही। वाहन चालकों को दस मिनट का रास्ता घंटों में कवर करना पड़। यातायात पुलिस ने एक दिन पहले ही एडवाजरी जारी की थी। रास्ते बंद रहेगे।