पीएम मोदी कीव पहुंचे, लगे भारत मां की जय के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर हैं। वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे हैं। वह लगभग दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंच चुके है। वह यहां सात घंटे तक रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी। इससे पहले उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम मेादी के कीव पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत तो हुआ ही साथ ही यहां मौजूद लोगों ने भारत मां की जय के नारे भी लगाए।

पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अब जेलेंस्की से वार्ता करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा सात घंटे का होगा।

 

यह भी पढ़े : बीएनआई है दुनिया का बड़ा और सफल बिजनेस नेटवर्क

यहां से शेयर करें