Haryana News: गरीब कल्याण और सुशासन की गारंटी हैं पीएम मोदी : धनखड़
अटल ने भारत को बनाया परमाणु संपन्न राष्ट्र
Haryana News: अधिकारी और कर्मचारी अपना कार्य पूरी निष्ठा व लगन से करें: दलाल
मोदी की गांरटी का रथ देश के हर गांव में जाएगा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में पंहुचेगा। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की गांरटी हैंं मोदी के रथ। हर घर नल से जल, हर पात्र महिला को रसोई गैस, हर घर शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, जनजीवन बीमा योजनाएं, काश्तकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल निखार और सस्ते लोन की सुविधा, देश को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, सेनाओं का आधुनिकीकरण, ढ़ाचागत विकास, मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार जैसे कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत चिरायु, निरोगी हरियाणा , नई शिक्षा नीति से बड़े बदलाव आए हैं। मोदी मनोहर सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को बराबर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और सुशासन की गांरटी हैं पीएम मोदी ।
कुश्ती सघं का निलंबन तत्काल और अच्छा निर्णय -बोले धनखड़