UP Trade Show : ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) का भव्य उद्घाटन किया। 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस व्यापार शो में प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच पर अपनी औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
UP Trade Show :
सीएम योगी ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश ने चार लाख से अधिक कारीगरों को प्रशिक्षण और टूलकिट देकर सक्षम बनाया है। प्रदेश जीआई टैग (GI Tag) के क्षेत्र में अग्रणी है और अब तक 75 नए उत्पादों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में 60 GI टैग उत्पाद भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वदेशी का बेहतर उपयोग आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए अनिवार्य है।”
प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी का आर्थिक सुधारों पर आभार
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 2017 में लागू चार स्लैब को दो कर देने से बाजार में नई जान आई है और व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन हुआ है। सीएम ने प्रदर्शनी को विकसित भारत के विजन का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसमें 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार और 2,250 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।
UP Trade Show -2025

वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना
प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापारियों और उद्यमियों से बातचीत की और कहा कि उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी ने एक दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा पहुंचकर आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

अंत्योदय और विकास का संदेश
सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल की जयंती का स्मरण करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी केवल एक व्यापार प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी मॉडल और प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन का एक प्रत्यक्ष स्वरूप है।”
UP Trade Show :
सुरक्षा इंतजाम
इंडिया एक्सपो मार्ट केंद्र को चारों तरफ से सुरक्षित बनाया गया है। एसपीजी, पुलिस बल, पीएसी और आरआरएफ के जवानों की तैनाती के साथ एक्सपो मार्ट को सात जोन और 37 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ जीबीयू से सड़क मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
UP Trade Show :

