PM Modi: अनुराधापुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के अंतिम दिन इतिहास रच दिया। उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ मिलकर माहो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन की सिग्नलिंग प्रणाली का उद्घाटन किया। भारत की सहायता से तैयार की गई इस परियोजना का उद्देश्य श्रीलंका के रेलवे बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना है। इस मौके पर पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।
PM Modi:
भारतीय सहयोग से तैयार हुआ आधुनिक रेलवे ट्रैक
इस अवसर पर माहो-ओमानथाई उन्नत रेलवे ट्रैक और माहो-अनुराधापुरा खंड की नई सिग्नलिंग प्रणाली का भी उद्घाटन किया गया। इन दोनों परियोजनाओं पर कार्य भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने किया है।
जय श्री महा बोधि मंदिर में दर्शन
अनुराधापुरा में पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ जय श्री महा बोधि मंदिर के दर्शन भी किए। यह वही ऐतिहासिक स्थान है जहां भारत से सम्राट अशोक की पुत्री संघमित्रा द्वारा लाया गया बोधि वृक्ष आज भी विद्यमान है। मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधकर शुभकामनाएं दीं।
भव्य स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर
अनुराधापुरा पहुंचने पर श्रीलंका वायुसेना द्वारा पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति दिसानायके ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में।”
‘श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान’ से नवाजे गए पीएम मोदी
इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान श्रीलंका सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान’ से भी सम्मानित किया। यह सम्मान श्रीलंका उन राष्ट्राध्यक्षों को प्रदान करता है जिन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। राष्ट्रपति दिसानायके ने यह पदक स्वयं पीएम मोदी को पहनाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है। यह भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक संबंधों और मजबूत मित्रता का प्रतीक है।“
सम्मान का प्रतीकात्मक महत्व
‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ पदक चांदी से बना है, जिसमें धर्म चक्र बौद्ध विरासत का प्रतीक है। इसमें बना पुन कलश समृद्धि और नवीनीकरण का प्रतिनिधित्व करता है, वहीं नवरत्न दोनों देशों के बीच स्थायी मित्रता के प्रतीक हैं। सूर्य और चंद्रमा भारत-श्रीलंका संबंधों की अनंतता को दर्शाते हैं।
2 लाख की डाउन पेमेंट में घर लियाए Kia Carens, जानिए कितनी देनी होगी EMI
PM Modi: