पीएम मोदी ने कर प्रणाली को ईमानदार, पारदर्शी और व्यापारी हितैषी बनाया:अजीत पाल  त्यागी 

Ghaziabad news  व्यापारी सम्मेलन में शनिवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों की जमकर सराहना हुई। चांसलर क्लब, चिरंजीव विहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बार-बार  जीएसटी में मिली राहत झ्र धन्यवाद मोदी सरकार ह्व का स्वर गूंजता रहा। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई द्वारा  जीएसटी जनजागरूकता अभियान  के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडलों के पदाधिकारी, व्यापारी नेता और अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन पार्षद मनोज त्यागी ने किया। मुख्य वक्ता पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि जीएसटी देश के व्यापारिक ढांचे को एक सूत्र में पिरोने वाला ऐतिहासिक कर सुधार है। मोदी सरकार ने इसमें सरलता, पारदर्शिता और जनहित के मूल्यों  को शामिल कर व्यापारियों को राहत दी है। उन्होंने इसे  ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर एक मजबूत कदम बताया। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल  ने कहा कि व्यापारी देश की आर्थिक रीढ़ हैं और भाजपा हमेशा उनके साथ खड़ी रही है।  विधायक अजीत पाल त्यागी, जो कार्यक्रम के संयोजक और स्वागत अध्यक्ष थे, ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर प्रणाली को ईमानदार, पारदर्शी और व्यापारी हितैषी बनाया है। सरलीकरण और दरों में राहत मोदी सरकार की उस सोच का हिस्सा हैं, जो  व्यापारी वर्ग को सम्मानजनक स्थान देना चाहती है। जीएसटी विशेषज्ञ अधिवक्ता शिवकुमार गुप्ता ने जीएसटी के कानूनी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नियमित रिटर्न फाइलिंग और पारदर्शी लेन-देन से व्यापारियों को लाभ मिलता है और उनके व्यवसाय की साख भी बढ़ती है।व्यापारी नेता अतुल जैन, बालकिशन गुप्ता और अन्य वक्ताओं  ने कहा कि  मोदी सरकार ने समय-समय पर दरों में कटौती कर छोटे व मध्यम व्यापारियों को राहत दी है। जीएसटी ने व्यापार में प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता को बढ़ाया है, जिससे टैक्स चोरी कम हुई और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें