पीएम मोदी ने बाइडेन को घी-तेल और फर्स्ट लेडी को गिफ्ट किया डायमंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे आज तीसरा दिन हैं। दूसरे दिन बुधवार को रात करीब 9 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) वे प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। उनका राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने उनका जोरदार स्वागत किया। डिनर में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर एनएसए अजीत डोभाल और अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन भी उपस्थित रहे। डिनर में मेन्यू में बाइडेन के पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम भी रखा गया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया। जबकि राष्ट्रपति बाइडेन को 10 प्रिंसिपल्स ऑफ उपनिषद किताब के पहले एडिशन के साथ ही मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट किया, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दिये के साथ छोटी-छोटी डिब्बियों में 10 गिफ्ट्स हैं। इनमें नमक, देशी घी, चंदन गुड़, तिल, चावल,रेशम का कपड़ा,चांदी का नारियल आदि शामिल है।

यह भी पढ़े : बचाओ बचाओ की आवाज आने लगी प्राधिकरण दफ्तर में लगी लिफ्ट से, जानें फिर क्या हुआ

 

ये रहा पीएम का कार्यक्रम का शेडयूल
शाम 7.30 बजे, व्हाइट हाउस में स्वागत।
रात 8.30 बजे, मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बातचीत।
रात 12.55 बजे, कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र में पीएम मोदी का संबोधन।

यह भी पढ़े : अपने मूल उद्देश्य को साकार कर रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन को गिफ्ट किया 10 दानम् का बॉक्स
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को दस दानम् की भेंट दी है। दस दानम् के तहत एक हजार फुल मून देखने वाले व्यक्ति को दस चीजें गिफ्ट की जाती हैं। कैलेंडर कैलकुलेशन के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की उम्र 80 साल 8 महीने होने पर वह एक हजार पूर्णिमा के चांद (फुल मून) देख चुका होता है। बाइडेन लगभग इसी उम्र के हैं। नवंबर में वे अपना 81वां जन्मदिन मनाएंगे।अमरिका के राष्ट्रपति ने च्ड मोदी को 20वीं सदी की एक बुक गैले, विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से जुड़ी एक किताब और रॉबर्ट फ्रॉस्ट की संग्रहित कविताओं के पहले संस्करण की कॉपी गिफ्ट की।

यहां से शेयर करें