पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार किया नामांकन, इसके बाद…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल कर कचहरी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हुए। यहां कार्यकर्ता पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। वे नेताओं और कार्यकर्ताओं को सबोधित करेंगे।

 

यह भी पढ़े : निकाह पढ़ने के बाद दूल्हे की मांग सुनते ही पीटाई फिर तलाक, ऐसे बिगड़ गई शादी…

पीएम मोदी के नामांकन के दौरान तेज धूप में भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल दिखे। हर-हर मोदी का नारा लगाते रहे। इस दौरान पीएम ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के दिग्गजों का ताता लगा है। पीएम थोड़ी देर में कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के बैठक को लेकर कन्वेंशन सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। उनके पहुंचे से भाजपा के दिग्गज कन्वेंशन सेंटर पहुंचने लगे हैं।

यहां से शेयर करें