वैश्विक मंच से अहम संदेश देकर दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए पीएम मोदी

PM Modi Africa:

जोहानिसबर्ग में जी-20 और IBSA बैठकों में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव, एआई व वैश्विक सुधारों पर दिया बड़ा संदेश

PM Modi Africa: नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन और आईबीएसए (IBSA) नेताओं की बैठक में भाग लेने के बाद अपने कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा कर भारत लौटने के लिए रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री की विश्व के कई बड़े नेताओं से हुई मुलाकातें अत्यंत सार्थक रहीं।

PM Modi Africa:

एआई पर वैश्विक समझौते की मांग

जोहानिसबर्ग में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर चिंताएं जताते हुए मानव-केंद्रित तकनीक के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “एआई मानव क्षमताओं को बढ़ाए, लेकिन अंतिम निर्णय लेने की जिम्मेदारी हमेशा इंसानों के पास ही रहनी चाहिए।” पीएम मोदी ने एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर एक समझौते की जरूरत बताते हुए प्रभावी मानवीय निगरानी, पारदर्शिता और डीपफेक व आतंकी गतिविधियों में एआई के इस्तेमाल पर सख्त नियंत्रण की मांग की।

PM Modi Africa:

तकनीकी टकराव मानवता के लिए चिंता का विषय

प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक के बढ़ते केंद्रीकरण और वैश्विक शक्तियों के बीच तकनीकी संघर्ष बढ़ने से दुनिया में असमानता और टकराव तेज हो रहे हैं। उन्होंने वित्त-केंद्रित की बजाय “मानव-केंद्रित तकनीकी विकास” की वकालत की। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जी-20 प्रतिभा गतिशीलता के लिए वैश्विक ढांचा विकसित करेगा।

IBSA की रणनीतिक भूमिका रेखांकित

प्रधानमंत्री मोदी ने IBSA (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) की वैश्विक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल तीन देशों का समूह नहीं, बल्कि तीन महाद्वीपों और तीन प्रमुख लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मंच है।

उन्होंने कहा “जब दुनिया विभाजित दिखती है, IBSA एकता, सहयोग और मानवता का संदेश दे सकता है।” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तीनों देशों के बीच घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता बताते हुए एनएसए स्तर की बैठक को संस्थागत बनाने का सुझाव दिया।

डिजिटल नवाचार गठबंधन का प्रस्ताव

पीएम मोदी ने तीनों देशों के बीच डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे  UPI  CoWIN  साइबर सुरक्षा मॉडल  महिलाओं के नेतृत्व वाली तकनीकी पहलों  को साझा करने के लिए “डिजिटल इनोवेशन अलायंस” गठित करने का प्रस्ताव रखा।

यूएनएससी सुधारों पर भारत का स्पष्ट संदेश

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि वैश्विक संस्थाओं में सुधार अब अनिवार्य है और IBSA को भी इसका स्पष्ट संदेश देना चाहिए।

भारत–दक्षिण अफ्रीका संबंधों में नई ऊर्जा

दक्षिण अफ्रीका भारत का सबसे बड़ा अफ्रीकी व्यापार साझेदार है। 2023-24 में दोनों देशों के बीच 19.25 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ, जबकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 1.3 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया।

मोदी-रामफोसा बैठक में: भारतीय कंपनियों के बढ़ते निवेश का स्वागत, तकनीक, युवाओं के आदान-प्रदान कार्यक्रम पर चर्चा,  नवाचार और कौशल विकास में सहयोग बढ़ाने पर सहमति,  भारत में चीतों को भेजने के लिए दक्षिण अफ्रीका को धन्यवाद,  दक्षिण अफ्रीका को इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस में शामिल होने का निमंत्रण, राष्ट्रपति रामफोसा ने वर्ष 2026 में भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।

पीएम मोदी का सोशल मीडिया संदेश

प्रधानमंत्री ने एक्स (Twitter) पर लिखा “राष्ट्रपति रामाफोसा के साथ जोहानिसबर्ग में शानदार बातचीत हुई। हमने भारत-दक्षिण अफ्रीका साझेदारी के हर पहलू की समीक्षा की और वाणिज्य, संस्कृति, निवेश, तकनीक, कौशल, एआई और खनिज क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की।”

PM Modi Africa:

मोदी सरकार का बड़ा कदम: श्रम क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार लागू

यहां से शेयर करें