पीएम मोदी का केजरीवाल पर वारः झुग्गी वालों को फ्लैट्स की चाबी सौंपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार दोपहर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी और दिल्ली में कई विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जेलर वाला बाग में बनी झुग्गियों में रह रहे परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी। यहां 1675 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है।
पीएम मोदी ने जनसभा को किया सबोधित
आज पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि जब मैं कुछ बच्चों से मिला, तो मैंने देखा कि उनके सपने स्वाभिमान अपार्टमेंट की ऊंचाइयों से भी ऊंचे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी इशारों ही इशारों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों का सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।

 

यह भी पढ़े : Good News: ATM से निकलेगा PF का पैसा, क्या होगी पैसे निकालने की लिमिट

यहां से शेयर करें