पीएम ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई ,साकार हो रही : वीके सिंह
विकास भवन में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह,मंत्री नरेंद्र कश्यप,संसद अनिल अग्रवाल ने पीएम उज्जवला योजना के तहत बांटे निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर
Ghaziabad news : विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में उप्र सरकार के जरिए 1.75 करोड पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण का शुभारम्भ जनपद गाजियाबाद में मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जरनल डॉ विजय कुमार सिंह सड़क परिवहन राज्य मार्ग व नागर विमानन मंत्री व मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप और राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से धनतेरस के पावन पर्व पर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उप्र के 75 जिलो में सजीव प्रसारण के जरिए धनतेरस के अवसर पर 10 महिलाओं को अपने हाथ से निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान कर इस योजना का शुभारंभ किया।शुक्रवार को उप्र की 1.75 करोड़ पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर दीवाली से पूर्व ही वितरित किये गए। इस मौके पर
मंत्री जरनल डॉ विजय कुमार सिंह सड़क परिवहन राज्य मार्ग व नागर विमानन मंत्री व सांसद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सहेत को ध्यान में रखते हुए दीवाली व होली पर्व पर निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर प्रदान करने की योजना आज साकार होती हुई नजर आ रही है। इस योजना का लाभ पाने के लिये आपका आधार आपकी बैंक से लिंक होना अनिवार्य है जिससे इस योजना का लाभ मिल सके। जनपद गाजियाबाद में 73,945 लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है।मा॰ सांसद जी द्वारा 150 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिलिंग प्रदान किये गये।
Ghaziabad news :
हमारी माता, बहिनें आज इस योजना का लाभ प्राप्त कर पा रही है:नरेंद्र कश्यप
मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री ने 01 अगस्त, 2016 को बलिया में इस योजना का शुभारम्भ किया था। हमें प्रसन्नता है कि हमारी माता और बहिनें आज इस योजना का लाभ प्राप्त कर पा रही है ये हमारे प्रधानमंत्री जी की महिलाओं के प्रति संवेदना का प्रतिविम्ब है।
पीएम मोदी ने भारत की देवतुल्य जनता को अपना परिवार माना:अनिल अग्रवाल
राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की देवतुल्य जनता को अपना परिवार माना है महिलाओ को पूर्व में रसोई बनाने के लिए लकड़ी, कोयला का प्रयोग करती थीं जिससे उनकी आँखे व फेफड़ों की बीमारी हो जाती थी परन्तु आज उन महिलाओं को रसोई गैस सिलेण्डर प्रदान कर उनका जीवन दीर्घआयु बनाया है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिलापूर्ति अधिकारी डॉ० सीमा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Ghaziabad news :