Varanasi में देश के अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का पीएम ने किया शिलान्यास

Varanasi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को सोगता दी है। अब यहां देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्यास कर दिया हैं। इसके साथ साथ वर्ल्ड क्लास इनडोर स्टेडियम समेत 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-लोकार्पण भी किया है। काशी में पीएम का स्वागत खास जरदोजी अंगवस्त्र और मेटल की बनी चतुर्भुजी दुर्गा की मीनाकारी प्रतिमा देकर किया गया।

शिलान्यास-लोकार्पण का मुख्य कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू हुआ। इससे पहले पीएम टीबी दिवस के शिखर सम्मेलन के मंच पर पहुंचे हैं। वन टीबी-वन नेशन समिट के नाम से यह सम्मलेन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसमें करीब 30 देशों के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री मोदी को सुन रहे थे।

 

यह भी पढ़े:Greater Noida:किसानों के लिए खुशखबरी,CEO जल्द सुलझाएंगी विवाद

 

Varanasi:वही सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी पीएम की कर्मस्थली है। जी-20 देशों का नेतृत्व भारत कर रहा है। 2030 तक टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया था। हम टीबी मुक्त भारत बनाने के नजदीक है। यूपी भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। यहां 16.90 लाख मरीजों को डीबीटी के जरिए मदद पहुंचाई गई है।


2.25 लाख मरीजों को गोद लिया गया। उन्हें पोषण सुविधा दिलाई गई। इसमें 70ः सही हो चुके हैं। कोविड के दौर में चार करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ये पीएम मोदी के मार्गदर्शन में संभव हो सका है। इसी कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पीएम का वेलकम किया। उन्होंने भारत में टीबी से जुड़े आंकड़े बताएं। पीएम मोदी ने कन्वेंशन सेंटर में समिट से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनके साथ हैं।

टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी टीबी मुक्त पंचायत पहल के साथ टीबी निवारक उपचार प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। यह पूरे देश में लागू होगा। साथ ही, टीबी के लिए परिवार केंद्रित केयर मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट- 2023 भी जारी करेंगे।

यहां से शेयर करें