PM Kisan : इंतजार खत्म, कल जारी होगी पीएम किसान निधि की 16वीं किस्त
PM Kisan : नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे किसानों के लिए चलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है। कल यानी 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी होगी। इससे पहले बीती 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। वहीं, इस बार भी खुद पीएम मोदी 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक समारोह के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त जारी करेंगे। योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम उनके खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। प्रधानमंत्री “नमो शेतकारी महासम्मान निधि” की लगभग 3,800 करोड़ रुपये की दूसरी और तीसरी किस्त भी वितरित करेंगे। इससे पूरे महाराष्ट्र में लगभग 88 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
PM Kisan :
वो किसान भी 16वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं, जिनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है। इस प्रक्रिया को सरकार की तरफ से अनिवार्य कर दिया गया था, लेकिन अगर आपने ये काम नहीं किया है तो आपकी किस्त अटक सकती है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलती है। इसके साथ ही पीएम राज्य में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के 5.50 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड भी वितरित करेंगे। यह राशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले रिवॉल्विंग फंड के अतिरिक्त है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ:- PM Will Release Kisan Samman Nidhi 16th Installment:
सबसे पहले उन किसानों की किस्त अटक सकती है, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। नियमों के तहत पहले ही बता दिया गया था कि योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
इस मौके पर करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिलेगा और इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजे जाएंगे। कल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 16वीं किस्त जारी होगी। इस किस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।
PM Kisan :