PM Kisan Nidhi Yojana:पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसानों की 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक
1 min read

PM Kisan Nidhi Yojana:पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसानों की 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक

PM Kisan Nidhi Yojana: आज (18 जून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की सौगात देंगे। लोकसभा इलेक्शन के बाद पहली बार किसानों के खातों में यह राशि भेजी जाएगी। पीएम मोदी आज वाराणसी में किसान सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। यहीं पर वह डीबीटी के जरिये बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे। आज जारी होने वाली 17वीं किस्त में किसानों को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे और ये लाभ लगभग 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा। किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी कृषि सखियों के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट भी जारी करेंगे.

PM Kisan Nidhi Yojana:

मोदी काशी से लॉन्च करेंगे KCC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही किसानों द्वारा उगाए उत्पादों को देखने के लिए स्टॉल पर जाएंगे. 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात करेंगे.

17वीं किस्त में 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
17वीं किस्त का लाभ लगभग 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा. 28 फरवरी को केंद्र सरकार ने 16वीं किस्त जारी की थी. 16वीं किस्त में करीब 9 करोड़ किसानों को लाभ मिला था.

किसानों को आर्थिक सहायता देती है सरकार
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के गरीब किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. साल में तीन किस्तों में रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि 4 महीनों के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजी जाती है.

राजस्थान में 55 लाख किसानों को फायदा PM Kisan Nidhi Yojana:
कृषि जनगणना के मुताबिक राजस्थान में 76 लाख 55 हजार किसान हैं. हालांकि नई गणना में आंकड़े बदल सकते हैं. लेकिन मोटे तौर पर देखें तो प्रदेश की 60% आबादी कृषि पर निर्भर है. जनवरी में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्रालय ने बताया था कि राजस्थान में योजना के पात्र किसानों की संख्या 55 लाख 57 हजार 942 है. इनमें 17 लाख 10 हजार 833 महिलाएं हैं. लघु एवं सीमांत किसानों को इसका लाभ मिलता है.

PM Kisan Nidhi Yojana:

यहां से शेयर करें