PM E-Bus Service : सुहागनगरी वासियों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेंगी 100 AC इलेक्ट्रॉनिक बसें
PM E-Bus Service : फिरोजाबाद। सुहागनगरी फिरोजाबाद जिले में शीघ्र ही PM E-Bus Service की शुरूआत होगी । AC युक्त बसों के संचालन होने से आमजन को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। नगर विकास अनुभाग ने इसका प्रस्ताव बनाने की शुरूआत कर दी है। फिरोजाबाद के लिए सौ बसें चलाए जाने की प्लानिंग की गई है । पीएम ई-बस सेवा शुरू होने से जिले की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हाईटेक सिटी गुरुग्राम की भांति कांच के लिए विश्व विख्यात सुहागनगरी में भी शीघ्र ही E- Bus चलती दिखाई देंगी । आमजन को लोकल सिटी के साथ-साथ जिला मुख्यालय दबरई एवं राजा का ताल आदि क्षेत्रों में जाने के लिए टेंपों अथवा आॅटो का इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि नगर विकास अनुभाग की ओर से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम ई-बस सेवा के तहत बसों के संचालन की शुरूआत करने की तैयारी की जा रही है।
PM E-Bus Service:
जिले को आगरा के समान 100 बसों को दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है। नगर निगम के सूत्रों की मानें तो प्रथम चरण में शहर को दस से लेकर 15 बसों का आवंटन किया जाएगा। लेकिन इसके बाद शेष सौ बसों का आवंटन एक दो वर्षों के भीतर कर दिया जाएगा। यह बसें एसी युक्त एवं हाईटेक होंगी । इन बसों का संचालन होने के बाद जिले में अधिवक्ताओं के साथ अन्य लोगों की ओर से की जाने वाली सिटी बसों के संचालन की मांग भी पूरी हो जाएगी ।
PM E-Bus Service:
क्या कहते हैं अधिवक्ता
बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के महासचिव योगेंद्र कुमार बघेल का कहना है कि सिटी बसों के संचालन की मांग बार एसोसिएशन की ओर से पिछले काफी दिनों से की जा रही थी। महानगर बस सेवा शुरू होने से शहर से मुख्यालय जाने वाले अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं अतुल कुमार का कहना था कि अभी तक जिला मुख्यालय जाने के लिए टेंपो आदि का सहारा लेना पडता था , लेकिन जिले में में पीएम-ई बस सेवा शुरू होने से काफी राहत मिलेगी। शहर में इन बसों के चलना सरकार की अच्छी पहल है।