पीएम ने देश के पहले खेल विश्वविद्यालय का किया शुभराम
1 min read

पीएम ने देश के पहले खेल विश्वविद्यालय का किया शुभराम

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 18 दिसंबर को मेघालय के शिलॉन्ग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। इस दौरान अलग अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि फुटबॉल में यदि कोई खिलाड़ी खेल भावना से नहीं खेलता तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही पिछले 8 वर्षों में हमने नॉर्थ ईस्ट के विकास के रास्ते में अनेक रुकावटों को रेड कार्ड दिखा दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार आज एक नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ नॉर्थ ईस्ट के युवाओं को हुआ है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट हमारे बॉर्डर एरिया, आखिरी छोर नहीं बल्कि सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे हैं। राष्ट्र की सुरक्षा भी यहीं से सुनिश्चित होती है और दूसरे देशों से व्यापार भी यहीं से होता है।”ने शिलॉन्ग में कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी से सिर्फ बातचीत, संवाद ही बेहतर नहीं होता। बल्कि इससे टूरिज्म से लेकर टेक्नॉलॉजी तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ती हैं, अवसर बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जो सीमावर्ती गांव किसी वक्त वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं।

 

यहां से शेयर करें