यूपी सीनियर स्टेट पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

 

Ghaziabad news  शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में शनिवार को 64 वीं उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जमकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
स्कूल प्रवक्ता चौधरी एवं पूर्णिमा चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 44 टीमें हिस्सा ले रही हैं। शानदार खेल प्रदर्शन के साथ खिलाड़ियों में जीत का जज्बा देखने को मिल रहा है।
बताया कि ट्रिपल टैक अकादमी ने मुरादाबाद को 59-31 से हराया,एटा ने बहराइच को 40-09 से हराया, बागपत ने बुलंदशहर को 61-15 से मात दी,सीतापुर ने शाहजहांपुर को 48-09 से हराया,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने बिजनौर को 33-21 से पराजित किया,सहारनपुर ने सिद्धार्थनगर को 23-07 से हराया,आगरा ने हजियॉसी को 51-26 से मात दी, वाराणसी ने जौनपुर को 36-16 से हराया,हाथरस ने उन्नाव को 43-24 से पराजित किया,मैनपुरी ने अमरोहा को 41-14 से हराया, अयोध्या ने मिर्जापुर को कड़े मुकाबले में 41-37 से मात दी,इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गौतमबुद्ध नगर को 37-32 से हराया,मुरादाबाद ने आजमगढ़ को 41-28 से पराजित किया,ट्रिपल टैक अकादमी ने फरुर्खाबाद को 47-26 से हराया,बागपत ने शाहजहांपुर को 37-13 से मात दी और गाजिÞयाबाद ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 48-19 से हराया।
रविवार को इनके बीच हुए मुकाबले
बताया कि रविवार को बुलंदशहर व सीतापुर,शाहजहांपुर व बीएचयू, बिजनौर व सिद्धार्थनगर, आगरा व वाराणसी, जौनपुर व हजियॉसी, हाथरस व कासगंज, मैनपुरी व गाजिÞयाबाद, इलाहाबाद विश्वविद्यालय व अयोध्या, मिर्जापुर व गाजिÞयाबाद, ट्रिपल टैक अकादमी व आजमगढ़, मुरादाबाद व फर्रुखाबाद, बागपत व सीतापुर, शाहजहांपुर व बुलंदशहर, बिजनौर व सहारनपुर,बीएचयू व सिद्धार्थनगर,गाजिÞयाबाद व लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच कड़ा मुकालबा खेला गया।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें