हार जीत की चिंता छोड़कर ,खिलाडी अपने  प्रदर्शन पर  ध्यान दें :अतुल वत्स 

ghaziabad news  शास्त्री  नेहरू वर्ल्ड स्कूल में पांचवे दिन भी  बास्केट बोल लीग जारी रही।  उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के जरिए  27 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाली उत्तर प्रदेश बरकेटबॉल लीग का आयोजन मेजबान नेहरु रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों प्रदेश के  खिलाड़ियों को खेलने  में मदद मिलेगी। चौथे दिन विशेष के तौर पर जीडीए वीसी  अतुल वत्स ,अमित रंजन  सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने मुख्य अथिति के रूप में  भाग लिया। यह जानकारी स्कूल प्रवक्ता नेहा चौधरी और पूर्णिमा चौधरी ने  दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्षा  सीमा शर्मा व नेहरू स्कूल गाजियाबाद के प्रशासनिक निदेशक केपी सिंह  ने अतिथियों  का स्वागत किया। इस अवसर पर जीडीए वीसी अतुल वत्स ने खिलाड़ियों से  हार-जीत से ऊपर उठ कर खेल भावना व अनुशासन पर बल  देने के लिए प्रेरित किया।

 – चौथे दिन कुल 3 मैच खेले गए,यह रहा स्कोर  

पहला मैच देवभूमि लायंस, रामपुर व शुभम स्मैशर्स, मेरठ के बीच खेला गया जिसमें काटे  की टक्कर में रामपुर ने 77-75 से मेरठ को परास्त किया। दूसरे मैच में एएसपी फिटनेस, लखनऊ से दी स्पोर्ट्स हब, कानपुर को 82-68 से शिकस्त मिली। तीसरे मैच में अलीगढ़- दिल्ली, अलीगढ़ ने भारतीय वारियर्स, गाजियाबाद को 76-74 से हराया। फिलहाल  टीमों के बीच में लीग मैच खेले जा रहे है।

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें