नेशनल जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की धाक

Ghaziabad news  एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में चल रही 44वीं नेशनल जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने रविवार को अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। सात नवंबर से 9 नवंबर तक चली प्रतियोगिता में देशभर से आई टीमों ने हिस्सा लिया। क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में शनिवार को खेल का रोमांच अपने चरम पर रहा। बालक वर्ग के मुकाबले में हरियाणा और पंजाब ने फाइनल में जगह बनाई, बालक वर्ग के सेमीफाइनल में पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला गया। कांटे की टक्कर में हरियाणा ने 15-21, 21-11, 22-20 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल पंजाब और हरियाणा के बीच खेला गया, पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-8, 21-9 से जीत हासिल की।
वहीं बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने कांटे की टक्कर में मध्य प्रदेश को हराकर आसानी से 21-4, 21-8 से जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 21-15, 21-17, 21-8 से जीत हासिल की। महाराष्ट्र ने एकतरफा मुकाबले में 21-4, 21-5 से जीत हासिल की। राजस्थान ने21-18, 21-8 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 21-16, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं  दूसरे सेमीफाइनल  में  महाराष्ट्र  ने राजस्थान  को  21-14, 21-6 से हराते हुए फाइनल में जगह पक्की की। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 21-12, 21-18, 21-12 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। बालिका वर्ग के प्रारंभिक क्वार्टरफाइनल में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने  मजबूती दिखाई। पंजाब ने आंध्र प्रदेश को 21-8, 21-11 से हराया। राजस्थान ने विदर्भ को 21-15, 21-18  से पराजित किया, उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 21-13, 21-15से मात दी। हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 21-15, 21-19, 21-19 से हराया।
शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को दी बधाई
शूटिंग बॉल एसोसिएशन आॅफ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें