जीवन के लिए वृक्षारोपण जरूर:सुनील अरोड़ा
एबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड ने चलाया पौधारोपण अभियान
Ghaziabad news : एबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड फैक्ट्री ने 10 हजार पेड़ लगाने को चलाया अभियान।
पर्यावरण के प्रति जागरूक मियावाकी की अवधारणा के तहत कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु साहिबाबाद स्थित एबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड फैक्ट्री ने 10 हजार पेड़ लगाने और उनका पालन पोषण कर उन्हेबचाने का अभियान चलाया है। गोविंदपुरम में स्थित एनडीआरएफ कैंपस में एबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील अरोड़ा एवं एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी, कारखाना प्रबंधक अरविंद बालियान व नरेश ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण
कर इस अभियान की शुरुआत की इसके अलावा पर्यावरण सुधार हेतु एनडीआरएफ के प्रांगण में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करने के काम की भी शुरुआत की एबिलिटी इन इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड को पर्यावरण के प्रति इतनी जागरूकता से प्रभावित होकर एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने सुनील अरोड़ा के प्रति आभार जताया और प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
Ghaziabad news :