Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित ज़ीरो पॉइंट पर बीते दिन किसानों की महापंचायत आयोजित की गई। जिसमे किसानों के बीच फूट के बीज देखे गए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के प्रभावित किसान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। इससे साफ ज़ाहिर है कि अब किसान संगठनों में फूट के बीज बो दिए गए हैं। देखना ये है कि ये कब तक पेड़ बनते हैं।
जिले के किसान नही दिखे एक्टिव
बता दें कि संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर इस महापंचायत को आयोजित किया, मगर इस महापंचायत के दौरान देखने को मिला कि जिले के किसान जिनके लिए लड़ाई लड़ने की बात कही जा रही है वो ही नदारद मिले। ा महापंचायत से पहले जिले के किसान एक्टिव दिखाई देते हैं लेकिन ऐसा देखने को नही मिला।
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिले के बड़े किसान नेताओं के द्वारा वीडियो और पोस्टर जारी किए जाते हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में महापंचायत में शामिल होने की बात कही जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले कई बार महापंचायत हुई और आंदोलन हुआ जिसको लेकर सोशल मीडिया पर नेताओं ने वीडियो बनाकर डालें और अधिक से अधिक किसानों से आने का आह्वान किया इससे पता चलता है कि जिले के किसान महापंचायत में ऐक्टिव नहीं है। वही अपने भाषण में राकेश टिकैत ने भी दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन करने वाले किसानों पर सवाल उठा दिए? जो साफ ज़ाहिर कर रहा है कि किसानों के बीच फूट के बीज डल चुके हैं। अब देखना ये है की क्या यह पेड़ बन पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़े : अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया तो होगी कार्रवाई:आलोक रंजन