पिंक ई-रिक्शा वितरण, महिला सशक्तिकरण का सर्वोत्तम प्रयास: डॉ मंजू सिवाच

ghaziabad news   विकास खण्ड भोजपुर सभागार में मंगलवार को पिंक ई-रिक्शा वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ मंजू सिवाच, सीडीओ अभिनव गोपाल औरब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ग्राम पंचायतों मे कार्यरत 12 महिलाओं को नि:शुल्क पिंक ई-रिक्शा वितरित किए गए।
विधायक मंजू शिवाच ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाना है। ताकि महिलाएं अपने आजीविका के नए रास्ते अपनाकर अपने आर्थिक जीवन में बदलाव ला सके और अपने परिवार का आर्थिक योगदान कर सकें। नि:शुल्क ई-रिक्श वितरण
महिला स्वावलंबन और सशक्तिकरण का एक सर्वोत्तम प्रयास है।

यहां से शेयर करें