जयपुर। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई नेता अपनी ही सरकार में अनशन पर बेठे पर पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की जांच की मांग करें। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का अनशन शुरू कर दिया है। पायलट वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज मौन व्रत रखेंगे। अपनी ही सरकार से नाराज कांग्रेस राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट आज 11 से पांच बजे तक मौन व्रत रखने वाले थे। 11 बजे शुरू हुए अनशन के महज दो घंटे बाद ही पायलट लोगों से बातचीत करते नजर आने लगे। पायलट की नाराजगी वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध थी। इसके लिए उन्होंने आज यानी मंगलवार को मौन व्रत रखने का संकल्प लिया था।
यह भी पढ़े: Supreme Court ने पार्षद मनोनयन पर एलजी से मांगा जवाब
प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट का अनशन इसलिए वसुंधरा राजे पर है क्योंकि उनको पता है कि अगर वो सरकार के ऊपर आरोप लगाएंगे तो उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। सचिन पायलट के अनशन की शुरुआत के बाद ही मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। 11 बजे बैठक शुरू होगी और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। बैठक में सभी को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्री पारिषद की बैठक होगी, जिसके बाद मंत्री प्रेस को बैठक के विषय में विस्तार से बताएंगे। कैबिनेट की बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई जानकरी नहीं दी गई है। सचिन पायलट के अनशन पर भी चर्चा होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे पर कथित 45 हजार करोड़ के खनन घोटाले पर एडवोकेट प्रकाश ठाकुरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि सचिन पायलट न्यायालय के फैसले का अपमान कर रहे हैं। वसुंधरा राजे को 2015 में ही हाईकोर्ट से मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है।हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए.., गीत के साथ मंच पर पहुंचे सचिन पायलट ने अपना अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता उनके साथ मंच पर मौजूद हुए हैं। वहीं, पूरा पंडाल भीड़ से भरा हुआ है। पायलट के समर्थन में सभी लोग देश भक्ति गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं।