पिलखुवा विकास प्राधिकरणः अवैध कॉलोनियों पर गरजा बाबा का बुलडोजर

पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने समय समय पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। प्राधिकरण ने फिर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। कार्रवाई में 8 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने 42200 वर्ग मीटर भूमि पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कालोनियां कटने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद टीम द्वारा अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
बता दें कि रमेश और मोहम्मद सज्जाद की 4 हजार वर्ग मीटर जमीन में किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। न्यू छिद्दापुरी में हाजी एहसान और हाजी रफीक की 5 हजार वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण। वासिफ अली और नदीम खान द्वारा 10 हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण। गांव पाबला में इंद्रराज, रोहताश, मोहम्मद शहजाद और विनोद कुमार की 6 हजार वर्ग मीटर पर किए गए अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

इन लोगों के तोड़े गए निर्माण
वहीं, शिव कुमार और हाजी शकील की 4 हजार 200 वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण। गांव पिपलाबंदपुर में सुनील कुमार की 3 हजार वर्ग मीटर, कार्रवाई की गई। इसके अलावा पवन कुमार, देवी सिंह तोमर और हाजी हसीन की 8 हजार वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण और पाबला रोड पर अमित राणा, और शिवकुमार की 2 हजार वर्ग मीटर पर किए गए बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा। ये सभी प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य करा रहे थे। इनके अलावा सभी अवैध निर्माण कार्य करने वालों को भी चेतावनी दी गई।

 

Read Also: जेल से रिहा हुए किसान नेता सुखबीर खलीफा और अन्य किसान, निकलते ही किया बड़ा ऐलान

यहां से शेयर करें