shikohabad news: श्री सत्य साई सेवा समिति के तत्वावधान में अयोध्या जन्मभूमि से पूजित अक्षत व राम मंदिर के चित्र के साथ आमंत्रण पत्र को पथवारी मंदिर से होते हुए पाखर से खेड़ा मोहल्ला, नई बस्ती नारायण होटल तिराहा घर-घर जाकर वितरण किया । समिति के सभी सदस्य और रामभक्त शामिल होकर घर-घर पहुंच अक्षत और पत्र देने का कार्य कर रहे हैं । इस दौरान पुष्कर तिवारी, अरविंद गुप्ता, लखपत सिंह बघेल, प्रमोद मिश्रा, अरविंद शर्मा, हर्षित पालीवाल, शशांक भदोरिया, सुशांत यादव, जितेंद्र कुमार जीतू, सोनू पालीवाल, रौनक गुप्ता, सहदेव यादव, ओमवीर सिंह, रेखा गुप्ता, विजेता गुप्ता, गीता गुप्ता, बीना गुप्ता, शिव भदोरिया, निर्मला राजपूत, डॉक्टर स्नेह लता चतुर्वेदी , उषा गुप्ता, अरुण गुप्ता, विकास गुप्ता थे ।