ओपेक की नई नीति से बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
1 min read

ओपेक की नई नीति से बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

कच्चे तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और सहयोगियों (ओपेक प्लस) ने कीमतों में तेजी लाने के लिए तेल के उत्पादन में भारी कटौती करने का फैसला किया है। यह कदम संघर्ष कर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक और झटका होगा। इससे भारत मंे पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ सकती है।
कोविड-19 यानि कोरोना के शुरुआत के बाद ओपेक गठजोड़ के वियना मुख्यालय में ऊर्जा मंत्रियों की पहली आमने-सामने की बैठक में नवंबर से उत्पादन में प्रतिदिन 20 लाख बैरल की कटौती करने का फैसला किया गया।

इससे पहले ओपेक प्लस ने पिछले महीने उत्पादन में नाममात्र कटौती की थी। कोरोना काल के दौरान उत्पादन में बड़ी कटौती की गई थी लेकिन पिछले कुछ माह से निर्यातक देश उत्पादन में बड़ी कटौती से बच रहे थे। ओपेक प्लस ने बयान में कहा कि यह फैसला वैश्विक आर्थिक और कच्चे तेल के बाजार में उथल-पुथल देखी गई।

यहां से शेयर करें

21 thoughts on “ओपेक की नई नीति से बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Comments are closed.