Meerut News मेरठ में रात के समय उड़ने वाले ड्रोन को लेकर फैली दहशत कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। देहात क्षेत्र ज्यादा प्रभावित है। ऐसे में अब डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी कमान संभाल ली है। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए सख्ती से इसका पालन कराने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। डीआईजी ने साफ कहा कि बिना पुलिस अनुमति ड्रोन उड़ान नहीं भर सकेंगे।
जिले में करीब पंद्रह दिन पहले हस्तिनापुर क्षेत्र में रात के समय आकाश में उड़ान भरते ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत भर दी। कुछ ही दिन में अलग अलग गांवों से ड्रोन दिखाई देने की शिकायत बढ़ती चली गई। इन शिकायतों का पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया तो पता चला कि हिंडन नदी के सर्वे के लिए यह ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। इसके बाद भी सिलसिला बढ़ता चला गया। ग्रामीण और ज्यादा दहशत में आते चले गए। उन्होंने रात रात भर जागकर चौकीदारी शुरू कर दी। एक अंजान डर ग्रामीणों को सता रहा था। पंद्रह दिन के भीतर करीब छह से सात गांवों में ड्रोन देखे जा चुके हैं, जिसको लेकर एक अजीब सी दहशत लोगों के दिमांग में घर कर चुकी है।
एसएसपी ने जारी की एडवाइरी
मामले बढ़ते देख एसएसपी डा. विपिन ताडा ने एडवाइजरी जारी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में कहीं भी ड्रोन होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। अगर कहीं किसी को कोई संदिग्ध चीज दिखाई देती है तो वह पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा थाना पुलिस से टीमें तैयार कर रात्रि गश्त की जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्होंने इन सूचनाओं को केवल अफवाह बताया है जो सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही हैं।
डीआईजी ने भी जारी किए निर्देश
बुधवार को डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने भी ड्रोन को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है। इसको देखते हुए कुछ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अब बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। रात में कोई ड्रोन उड़ाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। इसके अलावा हर ड्रोन रखने वाले व्यक्ति को थाने पर विवरण दर्ज कराना होगा। खिलौना ड्रोन को भी रात में उड़ाना अपराध की श्रेणी में आएगा।
Meerut News

