आईटीएस मोहन नगर में मतगणना कर्मियों एवं मतगणना पर्वयेक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
ghaziabad news मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में मतगणना कर्मियों एवं मतगणना पर्वयेक्षकों का द्वितीय प्रशिक्षण सीडीओ अभिनव गोपाल की मौजूदगी में सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान 500 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतगणना कराने के विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
कहा कि यदि कोई विवाद होता है तो आरओ ,एआरओ उसका निस्तारण करेंगे।
सीडीओ एवं कार्मिक प्रभारी लोकसभा निर्वाचन अभिनव गोपाल ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गणना कर्मी एवं पर्यवेक्षकों को समझाया कि क्या करना है ,और क्या नहीं करना है।
ghaziabad news
उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए, कुछ सावधानी बरतें है ,जैसे ढीले कपड़े पहन कर आए और लाइट कलर के कपड़े पहने। समय -समय पर पानी पीते रहे, ओआरएस घोल वहां पर मिलेगा, जरूरत पड़ने पर उसे भी पीते रहे। कोई भी मतगणना कर्मी मोबाइल लेकर मतगणना स्थल पर नहीं आएगा और जिन लोगों की रिजर्व में ड्यूटी है वो सभी मतगणना होने तक मतगणना स्थल पर ही उपस्थित रहेंगे, अन्यथा उनके अनुपस्थित मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।
कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, सुबह 6 बजे गोविंदपुरम सब्जी मंडी मतगणना स्थल पर उपस्थित रहें। किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण मोहम्मद लतीफ, श्रवण कुमार ने दिया। इस मौके पर पीएन दीक्षित परियोजना निदेशक, पवन कुमार भाटी जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं कार्मिक टीम मौजूद रही।
ghaziabad news