Jarcha :आपसी रंजिश में एक दूसरे पर हमला करने वाले गिरफ्तार, जानिए कैसे शुरू हुई दुश्मनी

Jarcha:  कभी कभी आपस में कहा सुनी और मनमुटाव इस कदर बढ़ जाते हैं कि वो रंजिश की शक्ल ले लेते हैं और फिर ये दुश्मनी बढ़ती चली जाती है। ऐसा ही गांव छौलस में देखने को मिला है। जहाँ आपस में कहासुनी और तकरार इस कदर बढ़ गई कि वो एक दूसरे को फंसाने के लिए नई नई चाल चलने लगे। पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर दोनों ही पक्षों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने जैसे ही शिकायतें मिलीं उस पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया रिपोर्ट दर्ज की गयी और फिर दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर को थाना जारचा पुलिस द्वारा वाछिंत चल रहे अभियुक्त गजनफर पुत्र अली अथर को छौलस से दादरी जाने वाले मार्ग पर करीब 100 मीटर आगे खम्बे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने दिनांक 16.10.2024 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्तों द्वारा वादी को जान से मारने की नियत से फायर करने के संबन्ध मे दाखिल की थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना पर धारा 109 बीएनएस-2023 के तहत रिपोर्ट दर्ज कह गई। वही, पुलिस द्वारा वाछिंत चल रहे दूसरे पक्ष के अभियुक्त बहादुर अली पुत्र स्व0 फिरोज अली उम्र करीब 52 वर्ष और सलाउद्दीन उर्फ भूरा पुत्र अल्लारक्खा उम्र करीब 47 वर्ष को छौलस से सैंथली जाने वाले बम्बे के पास से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, 12 अक्टूबर को वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तों द्वारा वादी को जान से मारने की नियत से फायर करने के संबन्ध मे दाखिल की थी जिसके सम्बन्ध मे थाना पर धारा 109/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: Greater Noida: कुपोषण से जंग में बांट दिया एक्सपायरी डेट का खाद्यान्न

 

यहां से शेयर करें