आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भावनगर में रविवार एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीधे मोदी सरकार और राज्य में भाजपा सरकार पर हमला बोला।
अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं गुजरात में डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि इस बार गुजरात को डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए, बल्कि नया इंजन चाहिए। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन 40-50 साल पुराने हैं। इस बार नई पार्टी, नए चेहरे, नए विचार, नई ऊर्जा और नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा कि एक बार नई पार्टी को ट्राई करो। एक बार जरूर आजमां कर देखो।
उन्होंने कहा कि मैं गुजरात की जनता से केवल एक मौका मांगने आया हूं। आप लोगों ने इन लोगों (विपक्षी पार्टियां) को 70 साल दिए हैं। एक मौका केजरीवाल को देकर देख लो। अगर मैं काम न करूं तो आप लोगों से वोट मांगने नहीं आऊंगा। आपके प्यार और भरोसे को टूटने नहीं दूंगा यह मेरी गारंटी है।