पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने सभासद के नेतृत्व में दिया धरना

meerut news मोहल्ला मंडी चमारान में बीते 36 घंटे से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा लगाया गया जुलेड़ा रोड स्थित सबमर्सिबल अचानक खराब हो गया। शिकायत के बावजूद नगर पालिका की ओर से समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते वार्ड सभासद वीर सिंह भाटी ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर धरना शुरू कर दिया। वार्ड सभासद वीर सिंह भाटी ने बताया कि उनके वार्ड की आबादी लगभग साढ़े तीन हजार है। पानी की पेय जल आपूर्ति के लिए एक ही सबमर्सिबल है, जो पिछले दो दिन से बंद पड़ा है। जिसकी नगर पालिका को तुरंत जानकारी दी गयी, लेकिन मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ। इतने बड़े क्षेत्र में एकमात्र पानी का स्रोत बंद हो जाने से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका ने सिर्फ एक पानी का टैंकर भेजा, जो इस बड़ी आबादी के लिए बिल्कुल अपर्याप्त था। महिलाओं और बुजुर्गों को पीने के पानी के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा, वहीं कई घरों में खाना बनाने तक की समस्या हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि आज रक्षाबंधन का पर्व भी है।
क्षेत्र में भेजा गया है पानी का टैंकर: चेयरपर्सन
नगर पालिका चेयरपर्सन ने कहा कि क्षेत्र में पानी का टैंकर भेजा गया है और सबमर्सिबल की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि समस्या के समाधान में हो रही देरी नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही को दशार्ती है। उनका कहना है कि अगर मशीनरी समय पर ठीक नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

meerut news

यहां से शेयर करें