जनसख्या कानून समर्थन के पत्रांक ले ले, वर्ना लेंगे सख्त निर्णय: चौधरी
Ghaziabad news : देश में जनसंख्या नियंत्रयंण कानून लागू कराने को लेकर रविवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशडेन के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में रविंद्र गुर्जर , विनोद भाटी(गन्ना चेयरमैन) ,वसुदेव चौधरी (अमरसिंहपुर ),सुधीर कुमार, नीरज शर्मा,इंद्रजीत,विनय चौधरी अमरपुर,अजय चौधरी ,जॉनी अमरपुर,विपुल चौधरी,अंशुल चौधरी,अभिजीत उर्फ भुरू ,चंद्र पाल अहेरिया ,जगपाल चौधरी,शाहिल ,निक्की ,परवीन्द्र चौधरी , रूबी चौधरी ,नरेंद्र प्रधान जिटौला ,जोगेंद्र जिटौला तिलक जिटौला ने संयुक्त रूप से रैली निकाली। रैली में कई राज्यों के हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली केबी सी बैंक्बैंवेट हॉल कौशांबी से शुरू होकर दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय तक जानी थी। लेकिन यह रैली यूपी बॉर्डर पर धरने में तब्दील हो गई और यूपी पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में बड़ी संख्या में फोर्स बुलानी पड़ी। इधर दिल्ली पुलिस ने भी डबल बेरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा को पुख्ता कर दिया। महिला और पुरुष जवान बेरिकेडिंग के पास तैनात कर दिए गए। ताकि पैदल रैली दिल्ली में न घुसने पाए।
वासुदेव चौधरी ने कहा कि सोमवार शाम पांच बजे तक सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा। हालांकि रैली में आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और जनसंख्या फाउंडेशन के संरक्षक इंद्रेश कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन वह नहीं पहुंच सकें।
Ghaziabad news :
सक्षम मंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि वह यूपी गेट पर ही धरना देंगे। सोमवार शाम पांच बजे तक यदि केंद्र सरकार का कोई सक्षम मंत्री वार्ता नहीं करता है तो वह आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
दिल्ली और गाजियाबाद के डीसीपी बोले कोई रास्ता ब्लॉक नहीं
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर यूपी गेट पर धरना देकर बैठे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के लोगों से उत्पन्न हुई यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की आईपीएस अधिकारी डीसीपी ईस्ट अमृता गुगुलोत, आईपीएस अधिकारी अचिन गर्ग और ट्रांस हिंडन एरिया के डीसीपी शुभम पटेल, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा भी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने इस दौरान अनिल चौधरी से वार्ता कर कहा कि दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह से खुला हुआ है और वह जा सकते हैं, लेकिन अनिल चौधरी ने जंतर मंतर पर रोके जाने की परमिशन दिलाने की मांग रख दी। कई बार की वार्ता के बाद भी शाम तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला।
Ghaziabad news :
1.20 करोड़ पत्रक लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
अनिल चौधरी ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर हस्ताक्षर अभियान के तहत 1.20 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर कराए गए। हस्ताक्षर युक्त पत्रक भी वह साथ लेकर आए हैं। इन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा करना चाहते हैं, जिससे सरकार जल्द से जल्द इस कानून को बनाए।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह सेना व हिन्दू रक्षा दलों के अलाव अन्य संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ghaziabad news :