सादावर्दी में पहुंचे लोगों पर घर में घुसकर उत्पात मचाने का आरोप 

Jasrana / Firozabad news जसराना थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी महिला ने पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना था कि सादी वर्दी में पहुंचे आठ से दस लोगों ने किवाड तोडने के साथ ही गाली गलौज की है । परिजनों द्वारा विरोध करने पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर चले गए । पीडितों ने एसएसपी से ​शिकायत करने की बात कही है। मंगलवार की देर रात्रि को नवादा निवासी विनीता देवी पत्नी कैलाश चंद्र का परिवार अपने घर में सो रहा था । अर्द्धरात्रि के बाद आठ से दस लोगों ने अचानक उसके घर पर हमला कर दिया । किवाड तोडकर वो लोग एक पडौसी के घर में घुस गए । आए हुए लोगों ने पडौसी के घर में एक युवक को खोजने का प्रयास किया । महिला ने बताया कि लोगों ने पडौसी के घर में उत्पात मचाने के बाद उनके घर में जमकर उत्पात मचाने के साथ ही गाली गलौज की ।
            इस दौरान विरोध करने पर उनके परिवार के लोगों को डंडे से पीट ​दिया। चीख पुकार मचने पर गांव में जगार हो गई। इस दौरान आए हुए लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। लोग कुछ कहते इससे पहले ही सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी गाडियों में बैठकर वहां से ​खिसक गए। सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो पीडित के घर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।  इस दौरान लोगों ने मौके पर छूटा हुआ पुलिसकर्मी का डडा भी दिखाया। इस दौरान विनीता देवी ने कहा कि वीरवार को एसएसपी से मिल उन्हें पूरे मामले से अवगत करा कार्रवाई करने की मांग की जाएगी ।

Jasrana / Firozabad news
यहां से शेयर करें