सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद कर जताई नाराजगी

ghaziabad news भारत बंद कार्यक्रम का समर्थन करते हुए मोदीनगर बस स्टैंड स्थिति बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर हजारों की संख्या में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर, व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को माला अर्पण व पुष्प अर्पित कर उपजिलाधिकार को ज्ञापन देकर एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण पर रोक लगाने की मांग की।
उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वो इस ज्ञापन को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।
इस मौके पर डालचंद गौतम वरिष्ठ लोकदल कार्यकर्ता विनोद गौतम, हकेन्द्र गौतम, अभिषेक सीकरी, राखी रावण, तरुण कुमारजाटव एड्वोकेट्, राजेश जाटव, शानुज गौतम, नरेंद्र कुमार लोकदल नेता, सोनी अमित जाटव, अनिल कुमार शिशोदिया, अनिल जाटव, रविंदर जाटव, दिनेश प्रधान, विकास जाटव, आकाशजत्व, आदित्या गौतम एड्वोकेट्, हरेंद्र एड्वोकेट्, निशि कला, भागवत प्रसाद, चरण सिंह, रणवी अमित, मोनू,मास्टर हसमत, योगेश, योगेंद्र धीरज, धर्मेन्द्र जाटव, बेदू, कपिल, मनिंदर, धर्मपाल, धर्मवीर हरित, रतन साउंड, सचिन बौद्ध, अरुण, अनिल कुमार, कमल प्रकाश एडवो, दयाराम एडवो, धर्मप्रकाश एडवो, मनोज एडवो, अशोक एडवो, ताराचन्द एडवो, कृष्ण अवतार एडवो अतुल, शीलरत्न, तेजसिंह, जाखिर, के पी सिंह, जगवीर सिंह वरुण, मूलचंद, विरमसिंह, रामप्रसाद दरोगा, राहुल, बॉबी सागर मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें