बॉलीवुड बादशाह की दहाड़ फिर एक बार सिनेमा घरो के बड़े पर्दो पर देखने को मिली है। शाहरूख खान की फिल्म जवान आज 7 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीते लंबे समय से फिल्म को लेकर के लोगो मे काफी उत्साह देखी जा रही थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाल मचाने के लिए तैयार है। जवान ने रिलीज के पहले ही दीन 35करोड़ रूपये की बमफाड़ एडवांस बुकिंग की है।
यह भी पढ़े : Ghaziabad News: पीएसी 47वीं बटालियन के पास दिखा तेंदुआ
इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि शाहरूख खान की जवान ओपनिंग डे पर कई फिल्मों को टक्कर दे दी है। अब फाइनल कलेक्शन के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। देश के कई शहरों में फिल्म जवान का पहला शो सुबह 5 बजे से रखा गया है। ऐसे में फिल्म देखकर बाहर आए दर्शकों के जवान को लेकर ट्विटर और सोशल मीडीया पर ऑडियंस के रिव्यू भी आने लगे है।
शाहरूख की जवान को लेकर के उनके फैंस की दीवानंगी किस कदर है कि सिनेमाघरों के बाहर ढोल-नगाडे़ बजते दिख रहे है। किंग खान की जवान को कोई ब्लॉकबस्टर तो कोई मास्टरपीस बोल रहा है।